अटेर में जनपद अध्यक्ष बीजेपी का बनना तय: कमला शिवनारायण शर्मा जनपद अध्यक्ष पद के लिए 20 जनपद सदस्यों के साथ पेश करेंगी दावेदारी

Hindi NewsLocalMpBhindKamla Shivnarayan Sharma Will Present The Claim For The Post Of District President Along With 20 District Members

भिंड14 मिनट पहले

कॉपी लिंकफाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

पंचायत चुनाव के बाद अब जनपद अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर उठापटक की राजनीति शुरू हो चुकी है। अब तक सबसे प्रबल दावेदारी अटेर जनपद से सामने आ रही है। ताजा खबरों के मुताबिक अटेर जनपद में बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाएगी। कारण यह है कि बीजेपी के पास वर्तमान में 25 में से 20 जनपद सदस्यों का रूझान बना हुआ है। बीजेपी की ओर से जनपद अध्यक्ष को लेकर कमला शिवनारायण शर्मा प्रबल दावेदार है।

पिछले दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद के साथ ही जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को चुना गया था। अटेर अनुविभाग में जनपद सदस्य को लेकर कुल 25 सीटे है। जिनमें बीजेपी और कांग्रेस समर्थित व कुछ निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे। जनपद सदस्यों को लेकर आगामी रोज अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। हालांकि भिंड के सभी जनपद अध्यक्ष पदों को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति पिछले कई दिनों से चली आ रही है। अटेर जनपद में बीजेपी के साथ बीस जनपद सदस्य होने की बात सामने आ रही है। ये सभी सदस्यों की ओर से कमला शिवनारायण शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर सहमति बनना बताया जा रहा है। बुधवार को ये सभी सदस्य जनपद में पहुंचकर अपने अध्यक्ष को चुनाव करेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!