आष्टा में भाजपा की बढ़ी ताकत: दो निर्दलीय पार्षद तेजसिंह राठौर, डॉ. सलीम ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Hindi NewsLocalMpSehoreTwo Independent Councilors Tej Singh Rathore, Dr. Salim Joined The Party, Chief Minister Welcomed

सीहोर39 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आष्टा नगर पालिका के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने के बाद मंगलवार को पार्टी को आष्टा नगर पालिका में और ताकत उस समय मिल गई, जब दो निर्दलीय पार्षद पार्टी में शामिल हो गए। वार्ड 15 के तेजसिंह राठौर और वार्ड 1 से विजयी डॉ. सलीम के साथ वरिष्ठ समाजसेवी परवेज अली और अमन अली ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल हुए इन सभी का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। दोनों निर्दलीय पार्षदों के भाजपा में शामिल होने पर आष्टा नगर पालिका में भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि चुनाव में पार्टी के 18 वार्डों के चुनाव में 9 पार्षद चुने गए थे। अब हम 11 हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!