कटनी पीएचई और स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी: रैकिंग में सुधार नहीं होने पर कलेक्टर ने दिया नोटिस, 15 अगस्त के पहले बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश

Hindi NewsLocalMpKatniCollector Gave Notice For Not Improving The Ranking, Instructions To Make Electricity Connection Before August 15

कटनी41 मिनट पहले

कॉपी लिंक

कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान रैकिंग में सुधार नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग व पीएचई विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिस भी विभाग की अधिक शिकायतें लंबित हैं, उनको चेतावनी जारी करते हुए सुधार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने कृषि फसल बीमा, समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द खरीदी के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा ई-केवायसी का कार्य निर्धारित तिथि में पूरा करने के लिए कहा है। भू अर्जन, देवारण्य योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, पीएम किसान योजना आदि की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।

जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15 अगस्त से पहले शत-प्रतिशत बिजली कनेक्शन लगवाने, नगर निगम क्षेत्र में व्यापार विहार बनाने भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अंतर राज्यीय बस स्टैंड के लिए स्थल चयन को लेकर भी कलेक्टर ने अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!