जन सुनवाई हुई फिर से शुरू: ‘नया व्यावसायिक मीटर के लिए मांग रहे 25 हजार रुपए, बिजली कनेक्शन नहीं होने से वेल्डिंग कार्य प्रभावित’


Hindi NewsLocalMpJhabua’25 Thousand Rupees Are Being Demanded For New Commercial Meter, Welding Work Affected Due To Lack Of Electricity Connection’

झाबुआ24 मिनट पहले

पंचायत और नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद मंगलवार को फिर से जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई की शुरुआत हो गई। हालांकि, बारिश और जानकारी के अभाव में कम लोग ही अपनी शिकायत लेकर झाबुआ जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं।

राणापुर के छायन सेमल खेड़ी गांव के रहने वाले मांगीलाल नायक ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की है। जन सुनवाई ले रहे कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एसडीएम एलएन गर्ग को मामले की जांच कर तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

झाबुआ के रहने वाले अशरफ खान ने बताया कि मैं नए व्यवसायिक मीटर की राशि भरने में असमर्थ हूं। मीटर लगाने के लिए ₹25000 की मांग की जा रही है। बिजली कनेक्शन के अभाव में उनका वेल्डिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एमपीईबी के अधिकारी को बुलाकर एक दिन में ही निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!