रीवाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
रीवा जिले की मनगवां अंतर्गत पुरानी बस्ती में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को एक मुखबिर के द्वारा ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाने की खबर मिली थी। सूचना सही पाए जाने पर पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया है।
इसके बाद एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने दबिश दी। जहां सर्चिंग में 21 हजार रुपए नकदी और 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने लाए है। दावा है कि गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ मनगवां पुलिस जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिन आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है। उनमे मोहम्मद शहीद, राकेश साहू, साहिल खान, राजा गुप्ता, विनोद सोनी, इकबाल खान, लाल बहादुर, पिंटू और बाबू सहित अन्य का नाम शामिल है।
लंबे समय से चल रहा था जुआचर्चा है कि तिवनी रोड स्थित मनगवां बस्ती में वर्षों से जुआ और सट्टा का कारोबार फल फूल रहा था। संबंधित विभाग के जिम्मेदार जान बूझकर भी अनजान बने रहते थे। लेकिन नवागत थाना प्रभारी जेपी पटेल ने दो माह बाद चुनाव से खाली होते ही क्रमश: कार्रवाई शुरू की है। आने वाले दिनों में मनगवां बस्ती के अलावा अन्य चिहिन्त जगहों पर दबिश दी जाएगी।
खबरें और भी हैं…