Hindi NewsLocalMpRatlamEven After 42 Days Of Killing Of Farmer In Palduna, Namli Police Empty Handed, Villagers Submitted Memorandum To SP
रतलाम15 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रतलाम के पल्दुना गांव में किसान की हत्या के मामले में करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी नामली पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है । मृतक अर्जुन धाकड़ के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हत्या करने वालों को जल्दी पकड़ने की मांग की है ।पल्दुना निवासी अर्जुन धाकड़ की 15 जून की रात खेत पर सोते समय अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पंचायत चुनाव और आचार संहिता का हवाला देकर नामली थाना पुलिस के जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचे धाकड़ समाज के पदाधिकारियों ने 7 दिनों में हत्यारों के नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
यह था मामला
नामली थाना पुलिस को 15 जून की सुबह सूचना मिली थी कि गांव के अर्जुन पिता मोहनलाल धाकड़ की लाश उसके घर के पीछे खेत पर पलंग पर पड़ी हुई है। मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान है। जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी । ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार अर्जुन खेती किसानी का कार्य करता था और उसका गांव में किसी से विवाद भी नहीं था। 14 और 15 जून की रात वह घर के पीछे स्थित खेत पर बाहर पलंग लगाकर सोया हुआ था। जहां सुबह उसकी लाश पलंग पर पड़ी हुई मिली । पुलिस और एफएसएल टीम की मौके पर की गई जांच के बाद अर्जुन की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। नामली थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी है । जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आज एसपी अभिषेक तिवारी से मुलाकात कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
खबरें और भी हैं…