Hindi NewsLocalMpShivpuriThe First Installment Of PM’s Residence Was Fraudulently Withdrawn, There Were Also Wages Money In The Account
शिवपुरी43 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के ग्रामीण अंचल में बुजुर्ग के खाते से पैसे निकाले और उसे पता भी नहीं चला, बुजुर्ग के बैंक खाते में फर्जीवाड़ा कर 65 हजार रुपयों निकाल लिए, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने आज मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की है।
बैंक गया नहीं, फिर भी निकल गए आवास योजना के पैसे
भौंती थाना क्षेत्र के नेगुवां गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामचरण आदिवासी पुत्र दलीपा आदिवासी ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि उसके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आई राशि सहित उसकी मजदूरी के पैसे पड़े हुए थे। जिनमें से 65 हजार रुपए किसी ने फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए, जबकि वह बैंक में उन पैसों को निकालने के लिए गया ही नहीं, वह पढ़ा लिखा नहीं है और न ही वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना जानता है।
रामचरण ने बताया कि उसको इस बात का तब पता लगा जब वह कियोस्क सेंटर पर 5 हजार रुपए की जरूरत पड़ने पर पैसे निकालने पहुंचा था। जहां कियोस्क सेंटर वाले ने बताया था कि उसके खाते में 15 हजार रुपए शेष बचे हैं। जिसके बाद वह बैंक पहुंचा जहां उसे पता चला कि उसके खाते से 19 मई और 20 मई को यह पैसे निकले हैं। इसकी शिकायत उसने संबंधित बैंक में की लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद आज वह कलेक्टर से शिकायत करने आया है और उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई चाहता है, जिससे उसे उसके पैसे वापस मिल सके।
खबरें और भी हैं…