महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली: स्व. सहायता से स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन, हर घर तिरंगा अभियान की दी जानकारी

नरसिंहपुर32 मिनट पहले

कॉपी लिंक

नरसिंहपुर शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य था जन सामान्य को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाना और देशभक्ति की भावना को जागृत करना।

इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जोरदार नारेबाजी के साथ नगर भ्रमण किया। रैली का आरंभ महाविद्यालय परिसर से किया गया, जहां प्रभारी प्राचार्य डॉ. यतींद्र महोबे की ओर से रैली में भाग लेने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए झंडा संहिता के बारे में जागरूक किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी तूलिका गौतम की ओर से छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। आयोजन में महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपिका चक्रवर्ती, क्रीड़ा अधिकारी एलएन रजक, ग्रंथपाल सत्यव्रत गणनायक एवं डॉ संदीप आठया का विशेष योगदान रहा। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यशाला में घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर हुई चर्चा

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्व सहायता से स्वच्छता व आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका सभा कक्ष में किया गया। स्व. सहायता से स्वच्छता विषय पर शहरी कचरे का संग्रहण पृथक्करण व निष्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई व घरों में होम कंपोस्टिंग के लिए प्रेरित किया गया।

जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए घर-घर जाकर प्लाग रन स्वच्छता रैली का आयोजन कर समझाइश दी गई। इसी क्रम में घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई।

कार्यक्रम में मंजुला शुक्ला सिटी मेनेजर, राकेश नामदेव स्वास्थ्य अधिकारी, राजेश चौधरी, प्रवीण मसराम, दिलीप मोनु पटेल, सत्यम नामदेव, शुभम नामदेव, दीप्ति साहू, आयुषी अग्रवाल व स्व.सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!