मोहनपुर डेम पर नहाने आए दोस्तों के साथ हुआ हादसा: 1 की डूबने से हुई मौत, 1 को ग्रामीण ने बचाया

राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के पास मोहनपुरा डैम पर नहाने गए 5 दोस्तों में से 2 की डूब गए। जिसमें एक की डूबने से मौत हो गई और दूसरे को ग्रामीणों ने बचा लिया। हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे सर्चिंग अभियान चलाकर शव को पानी से बाहर निकाला। जिसका सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ब्यावरा से पांच दोस्त मंगलवार को डैम पर घूमने आए थे, उसी दौरान डैम से करीब 500 मीटर दूर नीचे की तरफ नहाने गए। जहां गहराई में जाने के कारण दो दोस्त डूबने लगे, दोस्तों को डूबता देख अन्य साथियों ने शोर मचाया, शोर की आवाज सुन पास ही मछली पकड़ने आए एक ग्रामीण ने पानी मे कूद कर एक युवक को बचा लिया। लेकिन गुलाब सिंह बैस नाम का युवक पानी मे डूब गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली, युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां बोट की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी मे अंदर से युवक का शव निकाला गया। लेकिन जब तक युवक की मौत हो गई थी। फिलहाल युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया गया जहां युवक के शव का सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!