अशोकनगरएक घंटा पहले
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध शुरू कर दिया है। अशोकनगर गांधी पार्क पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा ईडी की पूछताछ के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू किया गया है। उनका कहना है कि कोविड से ग्रस्त सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है, यह सब कुछ विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा हैं।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बताया कि, विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इस तरह से पूछताछ की जा रही है । इससे पहले राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई थी। साथ ही कहा कि इस समय सोनिया गांधी कोविड ग्रस्त हैं, फिर भी उनसे पूछताछ की जा रही है। जब तक पूछताछ की जाएगी वह तब तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह गांधीजी का देश है, इस देश में सत्याग्रह सबसे बड़ा अधिकार विपक्ष का होता है। राजघाट पर सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दी गई। यह सब कुछ जनता के मुद्दों को भटकाने के लिए किया जा रहा है। इनको वबे वजह परेशान किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…