27-28 जुलाई को जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन: भाजपा ने किया पांचों जनपदों में अध्यक्ष बनाने का दावा, कांग्रेस में जोड़तोड़ का काम शुरू

Hindi NewsLocalMpPannaBJP Claims To Make President In All Five Districts, Work Of Manipulation Started In Congress

पन्ना26 मिनट पहले

कॉपी लिंकसांकेतिक फोटो - Dainik Bhaskar

सांकेतिक फोटो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिले की पांच जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की तैयारियां की जा रही है। जिसकी प्रक्रिया 27 व 28 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर की जाएगी।

अध्यक्ष उपाध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र के द्वारा पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई। 27 जुलाई को पन्ना, अजयगढ़ और गुनौर तथा 28 जुलाई को पवई और शाहनगर जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

पन्ना के लिए तहसीलदार दिपाली जाधव, अजयगढ़ के लिए प्रभारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, गुनौर के लिए तहसीलदार रामनिवास चौधरी, पवई के लिए प्रभारी तहसीलदार ज्योति राजपूत और शाहनगर के लिए प्रभारी तहसीलदार राकेश कुमार प्रजापति को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं अब जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले भाजपा व कांग्रेस के द्वारा जनपद सदस्यों के जोड़तोड़ का कार्य शुरु कर दिया गया है और अपनी-अपनी पार्टी से अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने की कवायद शुरु हो गई है।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया ने पन्ना जिले की सभी पांचों जनपदों में भाजपा के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बनाने का दावा किया है। उन्होंने बताया की सभी जनपदों में बहुमत के साथ भाजपा से समर्पित जनपद सदस्य चुनकर आए हैं, इसलिए हम सभी जनपदों में अपने अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बनाने की तैयारी में है।

पन्ना जिला इस बार नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों में भाजपामय हुआ है, लेकिन जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक से बात की गई। उन्होंने सिर्फ तैयारियों की बात कहकर बात को टाल दिया और भी जनपद में कांग्रेस के अध्ययन/ उपाध्यक्ष बनाने का दावा नहीं किया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!