खरगोन38 मिनट पहले
वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पहुंचकर टीकाकरण किया। जिले में बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 293 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम, द्वितीय व प्रिकॉशन डोज नागरिकों को लगाएं हैं। वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में 49370 हजार डोज लगाने का लक्ष्य जनपदों को दिए गए। लक्ष्य अनुसार राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग और जनपद का अमला जोर शोर से गांव-गांव, घर-घर व दुकानों तक पहुंचकर नागरिकों को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने के लिए कोविड टीकाकरण करने में जुटा। ताकि नागरिकों को कोराना महामारी की तीसरी लहर से सुरिक्षित किया जा सके। इस महाअभियान के तहत जिले 29455 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। नागरिकों ने भी कोविड महामारी से बचाव के लिए उत्साह के साथ टीकाकरण कराया।
कसरावद जनपद में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण
बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले की जनपदों में कोविड का प्रथम, द्वितीय और प्रिकॉशन डोज लगाए गए है। इनमें सबसे अधिक डोज कसरावद जनपद में 5096 नागरिकों का किया गया। जिसमें कोविड के प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज शामिल है। इसके अलावा महेश्वर जनपद में 3745, भगवानपुरा में 3476, बड़वाह में 3151, ऊन में 3064, सेगांव में 2524, खरगोन में 2384, भीकनगांव में 2368, झिरन्या में 1828 और गोगावां जनपद में 1819 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस तरह जनपदों में कोविड के प्रथम 767, द्वितीय 304 और प्रिकॉशन के 28384 डोज लगाए गए। जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत शाम 5 बजे तक पोर्टल पर अपडेट की गई। जानकारी के अनुसार कुल 29455 टीके लगाए गए हैं।
खबरें और भी हैं…