नर्मदापुरम के बागरा में उल्टी-दस्त का प्रकोप: मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक दर्जन लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग और PHE की लापरवाही उजागर

Hindi NewsLocalMpNarmadapuramIn Two Days, 3 People Including Mother And Son Died, A Dozen People Got Sick, The Collector Formed An Inquiry Committee

नर्मदापुरम10 मिनट पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के बागरा में उल्टी–दस्त के प्रकोप से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। एक 90 साल की बुजुर्ग महिला सोई की सोई रह गई। साथ ही गांव के एक ही मोहल्ले के करीब एक दर्जन लोग उल्टी–दस्त की बीमारी का उपचार करा रहे हैं। दो दिन में तीन मौत और एक दर्जन उल्टी–दस्त के मरीज बढ़ने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश दहलवार स्वास्थ्य टीम के साथ बागरा पहुंचे। स्वास्थ दल ने गांव का सर्वे किया। साथ ही ग्रामीणों को क्लोरीन टेबलेट व ओआरएस पाउडर के पैकेट बांटे गए। पीएचई ने पेयजल सप्लाई और ट्यूवबेल के टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए। मामले स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग दोनों की लापरवाही उजागर हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नलजल योजना से होने वाली पेयजल सप्लाई का पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुए है। गांव में पेयजल की लाइन फूटी है। जहां गंदगी मिलती। साथ ही ट्यूबवेल के पास कुएं में भी गंदगी है। स्वास्थ्य टीम को भी आशंका है कि संभवतः दूषित पानी पीने से ये संक्रमण फैला है। गांव में सर्वे दल लगा दिए गया है स्थिति अब नियंत्रण में है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देंश पर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश दहलवार स्वास्थ्य टीम के साथ बागरा पहुंचे। स्वास्थ दल ने गांव का सर्वे किया। साथ ही ग्रामीणों को क्लोरीन टेबलेट व ओआरएस पाउडर के पैकेट बांटे गए। कलेक्टर ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।

मां–बेटे सहित तीन की मौत

गांव के दफाई मोहल्ला में रहने वाली मुन्ना पिता रेवाराम कहार (40), आदिवासी विद्या बाई पति पंचू (45) की मौत हो चुकी। जो उल्टी–दस्त की बीमारी ग्रसित थे। मुन्नालाल की 90 साल की बुजुर्ग मां सुंदरबाई की भी मौत हुई। वे मंगलवार रात को सोई थी। जो बुधवार सुबह नहीं उठी। सोई ही सोई रह गई। हालांकि सुंदरबाई की मृत्यु को डॉक्टर जीएस चौहान उल्टी–दस्त से नहीं जोड़ रहे। जबकि दो दिन पहले उनके बेटे मुन्ना की मृत्यु उल्टी–दस्त के कारण से हुई।

गांव के एक ही मोहल्ले में लोग बीमार

उपस्वास्थ्य केंद्र बागरा के डॉक्टर जीएस जीएस चौहान ने दो–चार दिनों से स्वास्थ्य केंद्र पर उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े। यह सभी मरीज बागरा गांव के दफाई मोहल्ला से थे। करीब 8 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें माखननगर सीएससी रेफर किया। सामान्य मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी भर्ती किया। जीजी बाई, चंदन, राजेंद्र भर्ती है। माखननगर स्वास्थ्य केंद्र पर विनीता, शीतल, राजकुमारी उपचार करा रहीं हैं। बालकिशन, धन्नालाल व दीक्षा की इलाज करवाने के बाद डिसचार्ज हो गए है।

सप्लाई का पेयजल पीने से मृत्यु मुश्किल

पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके गुप्ता का कहना है कि उल्टी–दस्त की सूचना पर एसडीओ और उनके साथ टीम को मौके पर भेजा। गांव में पेयजल सप्लाई होने वाली टंकी, ट्यूबवेल और घरों से पानी का सैंपल लिया। टेस्टिंग के लिए पानी लैब भेजेंगे। नलजल योजना की पाइप लाइन से पूरे गांव में पानी का सप्लाई होता है। उल्टी-दस्त के मरीज केवल एक मोहल्ले से सामने आ रहे। पानी की टेस्टिंग के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!