रीवा4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
महिला संबंधी अपराधों से बचने के लिए बुधवार को पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि सुदिशा फाउंडेशन के सहयोग से बिल्लाबोंग स्कूल रीवा में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट, गुड टच और बैड टच, सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को अपराध से बचने के लिए जागरूक रहने और बचाव के उपाय बताए गए।
निरीक्षक निशा मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो सतर्क रहे। उसको कभी इग्नोर न करें। अपने परिजनों और सहपाठियों को जरूर बताएं। क्योंकि आप विरोध नहीं करेंगे तो उसके बर्ताव में सुधार नहीं होगा। अपने उपर हो रहे गलत कार्य को आप अपनी महिला टीचर से भी शेयर कर सकते है।
नियमों की दी जानकारीफाउंडेशन द्वारा विभिन्न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, घरेलू हिंसा, महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड लाइन, महिला हेल्प लाइन आदि की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बालकों के लिए संचालित की जा रही समस्त योजनाओं तथा-वन स्टॉप सेटर, ऊषा किरण योजना, लाडो अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित बाल देखरेख संस्थाओं व उनके द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
खबरें और भी हैं…