फिर लापरवाही की तस्वीर: कलियासोत डैम के गेट बंद हुए तो 8 किमी तक मछली पकड़ते नजर आए लोग ही लोग

भोपालएक घंटा पहले

कॉपी लिंकफोटो: अनिल दीक्षित - Dainik Bhaskar

फोटो: अनिल दीक्षित

भोपाल| कलियासोत डैम के गेट बंद होते ही कलियासोत नदी के भीतर सैकड़ों लोग उतर गए। जान की परवाह किए बिना यह लोग बाढ़ के पानी के साथ आईं मछलियों को पकड़ रहे थे। डैम के गेट से लेकर दामखेड़ा और दानिशकुंज तक 7 से 8 किमी में जहांं-जहां नदी के भीतर उतरना संभव था, वहां युवाओं की भीड़ नजर आ रही थी।

गेट खोलते समय तो जल संसाधन विभाग सायरन बजाकर लोगों को सतर्क करता है और लोगों को डूब क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी सक्रिय रहती है, लेकिन गेट बंद होने के बाद कोई ध्यान नहीं देता। इतना ही नहीं कुछ लोग तो बाघ मूवमेंट इलाके में भी नजर आए।

पानी में बहकर आया था घड़ियाल

इधर, एक दिन पहले जब कलियासोत के गेट खोले गए तब चौकीदार ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सूचना दी कि पानी में बहते हुए घड़ियाल भी डैम से बाहर निकला है और यहां लोगों की भीड़ लगी हुई है। विभाग ने निगम की फायर ब्रिगेड को बताया और इसके बाद फायर ब्रिगेड के कोलार प्रभारी पंकज खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!