सीतामऊ जनपद की अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव: जोड़तोड़ में लगी पार्टियां, मंदसौरमें भाजपा तो भानपुरा में कांग्रेस भारी, पढ़ें..कौन बना सीतामऊ का अध्यक्ष

मंदसौर4 मिनट पहले

कॉपी लिंक

मंदसौर के सीतामऊ जनपद अध्यक्ष पद के लिए रुक्मण बाई मांगीलाल सूर्यवंशी निर्विरोध चुन ली गईं हैं। दरअसल, बुधवार को मंदसौर, सीतामऊ व भानपुरा जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है। इनके लिए देर रात तक माथा पच्ची चलती रही लेकिन सुबह तक भाजपा एक नाम पर सहमति नही बना पाई । सूत्रों की माने तो कही मंत्री तो कही विधायक अपने चहेते को जनपद अध्यक्ष बनाने पर अड़े रहे । जिले की तीन जनपदों में मंदसौर व सीतामऊ में भाजपा तो भानपुरा में कांग्रेस भारी है। पिछले एक हफ्ते से जीते हुए सदस्य भूमिगत है । दोनों पार्टियां सदस्यों को तोड़ने में लगी थी । ये सदस्य राजस्थान व गुजरात और गोवा के भृमण पर थे । रात में सभी सदस्यों का मंदसौर लौटना शुरू हो गया था । जानकारी के अनुसार अंतिम समय तक मन्दसौर जनपद अध्यक्ष के लिए भाजपा किसी एक नाम को तय नहीं करवाई यहां विधायक और मंत्री अपने चहेतों को अध्यक्ष बनाए के लिए अड़े रहे।

मंदसौर में कांग्रेस के पास 7 अधिकृत उम्मीदवार व 1 समर्थित सदस्य है। कांग्रेस ने श्याम गुगर को अध्यक्ष के लिए दावेदार तय किया है। भाजपा में बसंत शर्मा और शिवराज सिंह घटावदा ने दावेदारी की लेकिन एक राय नही बन पाई । भाजपा के पास 11 अधिकृत उम्मीदवार हैं व 5 भाजपा समर्थित बागी बताए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा का पलड़ा भारी है। दोनों पार्टी अपने अध्यक्ष को चुनाव जिताने के लिए एक-दूसरे की पार्टी के सदस्यों को तोड़ने में लगी हैं।

भानपुरा जनपद की स्थितिभानपुरा जनपद में कांग्रेस के पास बहुमत है। यहां कुल 15 सदस्यों में से कांग्रेस 10 तो भाजपा के 5 सदस्य हैं। यहां कांग्रेस ने विजय पाटीदार को अध्यक्ष के लिए अधिकृत किया है । इस नाम पर कांग्रेस की आपस मे खींचतान चल रही है। इसका फायदा भाजपा उठाने में लगी है । बहुमत नही होने के बाद भी भाजपा यँहा अध्यक्ष का दावा कर रही है । भाजपा से सुनीता संजय तिल्लानी व दशरथ भट्ट दावेदारी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!