रायसेन12 मिनट पहले
कॉपी लिंक
स्कूली छात्रों को कॅरियर की दृष्टि से मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा एवं कौशल संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या छात्र सहभागिता कर रहे हैं। इसमें जहां एक ओर छात्रों को करियर के उभरते ट्रेंड्स से अवगत कराया जा रहा है और वहीं शिक्षकों के साथ पठन पाठन को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया , आईटीआई प्रभारी प्रदीप खातरकर, राजेश सिंह, उत्कृष्ट प्राचार्या स्वाति चौहान,मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को बदलते आयामों के हिसाब से कोर्स चुनने एवं नयी शिक्षा नीति का लाभ लेने हेतु कहा । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
खबरें और भी हैं…