बैतूल34 मिनट पहले
कॉपी लिंक
बैतूल जिले में किसानों को बोई गई फसलों में होने वाले कीट और रोगों के लक्षण की जानकारी और उपचार की सलाह देने के लिए कलेक्टर ने पहल की है। अब जिले भर में प्लांट क्लीनिक दल जगह-जगह जाकर किसानों को इसकी जानकारी देंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत के क्लस्टर मुख्यालय पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
प्लांट क्लीनिक दल द्वारा 29 जुलाई शुक्रवार को प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से विकासखंड शाहपुर के क्लस्टर शाहपुर की ग्राम पंचायत शीतलझिरी, रामपुरमाल, खोकरारैयत, पहावाड़ी, रायपुर, कांटावाड़ी, पावरझंडा, शाहपुर और द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से क्लस्टर भौंरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बानाबेहड़ा, हांडीपानी, गुवाड़ी, झापड़ी, खापा, कछार, सालीमेट और भौंरा में भ्रमण किया जाएगा।
इसी तरह 29 जुलाई को ही प्रथम पाली में प्रात: 10.30 बजे से विकासखंड भीमपुर के क्लस्टर भीमपुर की ग्राम पंचायत पलासपानी, खामापुर, बेला, भीमपुर, आदर्श पिपरिया, चिखली, कुंडबकाजन, पाटरैयत, गदाखार और द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से क्लस्टर दामजीपुरा की ग्राम पंचायत बाटलाकला, झाकस, केकडिय़ाकला, बोरकुंड, डुलारिया, दामजीपुरा, बटकी, महतपुर और जावरा का भ्रमण किया जाएगा।
इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध रोग विशेषज्ञ डॉ. आरडी बारपेटे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय जैन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी आरएस राजपूत और दीपक सरियाम ने किसानों की कीट-व्याधि के संबंध में समस्या का समाधान किया जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कृषि वैज्ञानिकों से खरीफ फसलों में होने वाले रोग और कीट नियंत्रण के संबंध में सलाह लेकर लाभ लें। साथ ही फसल संबंधी कीट-व्याधि के नमूने लेकर अवश्य आएं, ताकि फसलों की समस्या का निराकरण किया जा सके।
खबरें और भी हैं…