राजगढ़ में 3 पंचायतों का फैसला आज: खिलचीपुर में बीजेपी खेमे की सीमा नैनावत बन सकती है अध्यक्ष, पढ़ें…पूरी खबर

Hindi NewsLocalMpRajgarhIn Khilchipur, The Boundary Of The BJP Camp May Become Nainawat, The President, Read… Full News

राजगढ़एक घंटा पहले

कॉपी लिंक

राजगढ़ की तीन जनपद पंचायत खिलचीपुर,सारंगपुर और नरसिंहगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला आज होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है । बात अगर खिलचीपुर जनपद पंचायत की की जाए तो यहां 23 वार्ड हैं, जिसमें वार्ड 15 में भाजपा के समर्थित सदस्य चुनाव जीते थे। वहीं सिर्फ 8 में कांग्रेस के समर्थित सदस्य चुनाव जीते थे । भाजपा की ज्यादा सदस्य होने के कारण यहां भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है जिसमें अध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से सीमा पति सुनील नैनावत (कंजर) का अध्यक्ष बनना लगभय तय माना जा रहा है ।

तीर्थ यात्रा से लौटे भाजपा के सदस्य

बताया जा रहा है कि खिलचीपुर में जनपद सदस्य जीतने के बाद बीजेपी के सदस्य तीर्थ यात्रा के लिए निकल गए थे । यहां लोग कल शाम को लौट आए हैं। और बुधवार देर रात तक पूर्व विधायक ने सभी लोगो से बात की , लगभग 10:00 बजे के बाद यह सभी लोग खिलचीपुर जनपद पंचायत में पहुंचेंगे जहां पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!