बालाघाट32 मिनट पहले
कॉपी लिंक
बालाघाट के लांजी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसोनी में शिव मंदिर के करीब से गई नहर में 3 वर्ष की बच्ची गिर गई। नहर में भरे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अहाना का घर नहर से 10 मीटर की दूरी पर है।
एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार नहर में कचरा फंसा होने से पानी रुका था। बच्ची खेलते-खेलते नहर की तरफ चली गई। उसकी मां खेत में काम करने गई थी। घर में दादा-दादी थे, बुधवार शाम को 5 बजे बच्ची नहीं दिखी तो तलाश की गई। दादा को बच्ची नहर के पास कचरे के ढेर में फंसी दिखी। उसे निकल कर देखा तो अआना की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार सुबह बच्ची का पीएम कराकर मामले में मार्ग कायम कर जांच प्रांरभ की है। अहाना के पिता तुलसीराम राऊत काम करने के लिए हैदराबाद गए हुए हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं कराई सफाई
ग्रामीणों ने बताया नहर में कचरा भरा है। 1 दिन पूर्व बारिश में नहर का पानी घरों में पानी घुसा था। इसकी वजह से पूरा गांव परेशान था, जिसकी शिकायत इरीगेशन एसडीओ तथा जनपद सीईओ से की थी। उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
खबरें और भी हैं…