Hindi NewsLocalMpSagarReport Of 19 Children Came Negative In Sagar, All Healthy, Vaccination Officer Suspended
सागर43 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
सागर में एक सिरिंज से 40 स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की तीन सदस्यीय टीम जांच करने सागर पहुंची है। टीम मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही संबंधितों के बयान लिए जा रहे हैंं। एनएचएम से आई टीम में डॉ. रविंद्र बबेले, डॉ. रामकुमार राय (यूनिसेफ) और सूर्यप्रकाश दीक्षित (जेएसआई) शामिल हैं। टीम जिला अस्पताल में अधिकारी और कर्मचारियों के बयान ले रही है।
जांच के दौरान वैक्सीनेशन टीम को टीकाकरण केंद्र तक छोड़ने वाले वाहन के ड्राइवर से लेकर सीएमएचओ के बयान ले रही है। मामले की जांच के बाद टीम भोपाल रवाना होगी। इधर, मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तुरंत 40 बच्चों के ब्लड सेंपल जांच कराने लिए थे। जिनमें से 19 बच्चों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। सभी 19 बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी बच्चे स्वस्थ और सामान्य हैं।1 सिरिंज से 40 बच्चों को लगाई गई थी वैक्सीनसागर के जैन पब्लिक स्कूल में स्थित टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेटर ने 1 सिरिंज से 40 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच शुरू की। जांच में लापरवाही पाए जाने पर वैक्सीनेटर जितेन्द्र अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन को निलंबित कर दिया गया है।
खबरें और भी हैं…