Hindi NewsLocalMpShivpuriIndependent Wore The Crown Of District President Unopposed, Hemlata Rawat Became The Unopposed President Of Shivpuri District
शिवपुरी37 मिनट पहले
शिवपुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के बीच ऐसी तकरार हुई जिसका फायदा निर्दलीय प्रत्याशी को ऐसा हुआ कि उसने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शिवपुरी जनपद अध्यक्ष की सीट पर कब्जा कर लिया। जिसमें भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे का मुंह देखती रह गई। हालांकि दोनों पार्टियों के जनपद सदस्यों के सहयोग से ही निर्दलीय उम्मीदवार को जनपद अध्यक्ष का ताज पहनाया गया है। शिवपुरी जनपद अध्यक्ष के पद के चुनाव में निर्विरोध हेमलता रघुवीर रावत को विजय श्री प्राप्त हुई। गौरतलब है कि शिवपुरी जनपद सदस्य के चुनाव में होचपोच की स्थिति के बाद कई प्रत्याशी कांग्रेस के जीते तो कई प्रत्याशी भाजपा के जीते इसके साथ ही कई ऐसे प्रत्याशी थे जो निर्दलीय शिवपुरी जनपद चुनाव के सदस्य का चुनाव जीत कर आए थे यही वजह रही कि आज परिणाम स्वरुप निर्दलीय उम्मीदवार को ही निर्विरोध शिवपुरी जनपद पंचायत का अध्यक्ष चुन लिया हालांकि भाजपा हेमलता रघुवीर सिंह रावत को अपना समर्थित बता रही है परंतु जनपद पंचायत शिवपुरी के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हेमलता रावत के पति रघुवीर सिंह रावत का कहना है कि वह किसी भी दल से नहीं है।
खबरें और भी हैं…