सागर में मरीज की मौत पर BMC में हंगामा: करंट लगने पर महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत बताया तो उत्पात मचाकर तोड़फोड़ की

Hindi NewsLocalMpSagarWhen She Was Electrocuted, She Took The Woman To The Hospital, The Doctor Told Her Dead, Then Ransacked Her.

सागर4 घंटे पहले

हंगामा के दौरान वार्ड में लगी भीड़।

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिवार के लोगों ने कैजुअल्टी वार्ड में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने वार्ड में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर उत्पात मचा रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस के अनुसार ज्योति विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी सुआतला घर में करंट की चपेट में आ गई थी। महिला को तुरंत परिवार के लोग बीएमसी लेकर पहुंचे। कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया। ड्यूटी डॉक्टर ने तुरंत मरीज की जांच की। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित किया तो साथ में आए परिवार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वार्ड के पलंग और अन्य सामान उलथ-पुथल कर दिया। तोड़फोड़ की गई। हंगामा होते देख वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर अस्पताल चौकी और गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उत्पात मचा रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

हंगामा के बाद कैजुअल्टी वार्ड में फैला पड़ा सामान।

हंगामा के बाद कैजुअल्टी वार्ड में फैला पड़ा सामान।

शव का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंपाहंगामे के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि कैजुअल्टी वार्ड में मरीज को लेकर आए थे। उसे करंट लगा था। लेकिन अस्पताल लाने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। जैसे ही परिवार वालों को मौत की जानकारी दी तो उन्होंने आक्रोशित होकर घटनाक्रम किया है। मामले की सूचना प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!