कांग्रेस ने केंद्र सरकार व ईडी की अर्थी निकाली…: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी कर रही दुरुपयोग

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ और नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के सदस्य हो पर शिकंजा कसने पर देशभर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और ईडी पर दोषारोपण करते हुए विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की अर्थी निकालकर दहन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विरोध कर की नारेबाजी

ग्वालियर में नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने शहर के फूलबाग चौराहे से रानी लक्ष्मीबाई की समधि तक केंद्र सरकार की अर्थी निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होनें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। युवा कांग्रेस के जिला जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह का आरोप है। कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश तो बल पूर्वक काम कर रही है और बेवजह निस्तारण हुए मामले को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं को परेशान किया जा रहा है। साथ ही उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा है। पहले राहुल गांधी से यह हरकत की गई और उन्हें पांच बार ईडी कार्यालय बुलाया गया, और उनसे पूछताछ भी की गई। जिसमें कुछ भी सामने नहीं आया और अब इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!