शिवपुरी5 घंटे पहले
कॉपी लिंक
फिजिकल चौकी अंतर्गत फिजिकल कॉलेज में शुक्रवार की शाम कॉलेज के ग्राउंड में दो गुटों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कॉलेज में कुछ महिला शिक्षक प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी ग्राउंड में सेना की तैयारी करने वाले कुछ युवाओं ने शर्ट उतार कर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, इसी के चलते हालात ऐसे बने की मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया। आरोप लगाया कि लड़कों ने महिलाओं से अभद्रता की थी। हालांकि इस सम्बंध में कॉलेज के प्रिंसिपल से जगदीश मकवाना से बात की गई तो उनका कहना था कि अभद्रता जैसा कोई मामला नहीं था। उनका कहना था कि दो लोगों में कहासुनी हो गई थी। पुलिस तो सुरक्षा के लिहाज से बुला लिया गया था।
महिला डेस्क प्रभारी ने फैला दिया रायता
अक्सर फ़ौज की तैयारी करने वाले युवा नेकर और हो सके तो ही बनियान पहनते हैं। ऐसे में महिला शिक्षक का विवाद हो गया और उनके द्वारा गुपचुप तरीक़े से महिला डेस्क प्रभारी को बुला लिया गया। महिला डेस्क प्रभारी गायत्री इटोरिया ने बिना संबंधित थाना को सूचना दिए हुए मामले को अलग मोड दे दिया।
थाना प्रभारी का है कहना
फिजिकल थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत किसी के भी द्वारा दर्ज नहीं कराई गई है।
एसपी बोले
युवा तैयारी करने जाते है हल्की विवाद की स्थिति की शिकायत आई थी परंतु मामला मौके पर ही खत्म करवा दिया गया। न ही इसकी शिकायत फिजिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से तर्ज करवाई गई है।
खबरें और भी हैं…