फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया: भदौरा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हुई संगोष्ठी और रैली

गुना43 मिनट पहले

कॉपी लिंक

भदौरा कस्बे में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी व रैली आयोजित की गई। ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रत्येक घर पर एक तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प कराया। इस मौके पर प्रस्फुटन वाटिका में विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र है इनकी समुचित देखभाल करना चाहिए। पौधरोपण कर सभी ने पौधों को वायुदूत एप पर डाउनलोड किया। कार्यक्रम में हेमराज बैरागी, भारती गुर्जर, राजकुमार, रोबिन गुर्जर, प्रस्फुटन समिति के सदस्य व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!