महावीर मेडिकल कॉलेज में अचानक पहुंची NMC की टीम: मरीज और डॉक्टर मिले नदारद, इन्फ्रास्ट्रक्चर में मिली कई खामियां

भोपाल4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (एनएमसी) की छह सदस्यीय टीम ने पहुंचकर छानबीन की। टीम जब यहां निरीक्षण करने पहुंची तो गिने–चुने मरीज मिले। मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी स्टाफ भी गायब मिला। टीम को निरीक्ष्रण के दौरान मेडिकल कॉलेज में बडे़ पैमाने पर संसाधनों की कमी पाई गई है। टीम ने जांच पूरी कर ली है।

पहली बार छह सदस्यीय टीम ने की जांच

राजधानी में आमतौर पर एनएमसी की टीम में तीन सदस्य ही जांच करने आते हैं लेकिन पहली बार नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से छह सदस्यीय दल को निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है।

इस मामले में महावीर मेडिकल कॉलेज के प्रशासक राजेश जैन का कहना है कि ये निरीक्षण रुटीन प्रोसेस है। ये इंस्पेक्शन हर साल होता है। टीम ने दूसरे मेडिकल कॉलेजों का भी निरीक्षण किया है। टीम ने रिपोर्ट में क्या लिखा इसकी जानकारी नहीं हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!