Hindi NewsLocalMpKhargoneFrom Every Block, 5 5 Young Men And Women Will Get A Chance, Military Activities Will Be Told On The International Border
खरगोन19 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से अवगत कराने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों और दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 10 युवाओं में 5 युवक व 5 युवतियों को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा पर भेजा जाएगा। जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवक युवतियों में चयन 1 एनसीसी से, 1 एनएसएस से, 1 खिलाडी, 1 मेधावी छात्र, 1 स्काउट से चयन किया जाएगा। वहीं युवतियों का चयन जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक 31 अगस्त की स्थिति में हो उनका चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक्सप्रोजर विजिट के चयन के लिए युवाओं को जिला स्तर पर विधिवत आवेदन पत्र व फिटनेश सर्टिफिकेट, चिकित्सा जोखिम प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, थाना प्रभारी से प्रमाणित करा कर जमा करना होगा। वहीं जिला स्तर पर युवा चयन के लिए आवेदन 1 से 10 अगस्त तक कार्यलयीन समय में शाम 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय खरगोन में जमा कर सकते हैं। एक युवा एक ही स्थान पर जा सकेगा। यदि कोई अनुभव यात्रा में जाने से असहमति प्रदान करता है तो उसे आगामी किसी भी अनुभव यात्रा में नहीं भेजा जाएगा। पूर्व में अनुभव यात्रा में भेजे गए युवाओं का चयन नहीं किया जाएगा।
खबरें और भी हैं…