शाजापुर में प्रशासन ने सुलझाया विवाद: तहसीलदार राकेश जायसवाल ने कहा ‘लड़की का रास्ता रोकने का आरोप मनगढंत

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले

शाजापुर के बावलियां खेड़ी गांव में आज राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास किया। तहसीलदार ने लड़की को स्कूल नहीं जाने देने की बात को लेकर कहा इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद था और इसी विवाद के चलते मारपीट हुई।

बावलियां खेड़ी में एडिशनल एसपी टी एस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार राकेश जायसवाल, टीआई एके शेषा सहित राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम पहुंची और दो वर्षों से चल रहे विवाद को सुलझाया।

सार्वजनिक कुंए के रास्ते को लेकर था विवाद

तहसीलदार राकेश जायसवाल ने बताया बावलियां खेड़ी में एक सार्वजनिक कुंआ और उसके पास से निकलने को लेकर दो वर्ष से विवाद चल रहा था। गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया,आज मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर रास्ते का विवाद सुलझाया गया। दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था और लाठी-डंडे भी चले लेकिन लड़की को स्कूल नहीं दिए जाने जैसा कोई मामला नहीं है। यह मामला पूरी तरह से गलत है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!