Hindi NewsLocalMpSeoniMalti Dehria Joined Gongpa From BJP, Became President Unopposed, Brajesh Alias Lallu Baghel Became Vice president By Taking 14 Votes
सिवनी34 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सिवनी जिला पंचायत के चुनाव में जिले की राजनीति में कई ऐसे-ऐसे रंग देखने को मिले जो अमूमन कहीं और दिखाई नहीं देते। जिला पंचायत के चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 06 सदस्य चुनाव जीते थे।
लेकिन उनके पास जिला पंचायत अध्यक्ष का कोई दावेदार नहीं था।लेकिन इसे गोंडवाना की किस्मत ही कही जाएगी कि वार्ड क्रमांक 15 से विधायक दिनेश राय मुनमुन के विशेष प्रयासों से चुनाव जीती मालती मुकेश डहेरिया ने भाजपा को अलविदा कहते हुए गोंडवाना का दामन थाम लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द
जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस और गोंडवाना ने अपने नामांकन दाखिल किए। कुछ देर बाद खबर आई कि कांग्रेस समर्थित ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल का नामांकन निरस्त कर दिया और श्रीमती मालती मुकेश डहेरिया निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई। जिसके बाद भाजपा खेमे ने जमकर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।
भाजपा ने खुली जीप में मालती डेहरिया के साथ निकाली रैली
मजे की बात तो यह है कि मालती मुकेश डहेरिया को एक खुली जीप में खड़ा कर बकायदा एक रैली भी निकाली गई।जिसके बाद गोंडवाना और भाजपा की जुगलबंदी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलते रही।
कांग्रेस में आक्रोश
कांग्रेस समर्थित ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल का फार्म रिजेक्ट होने की खबर के बाद कुछ अधिवक्ता निर्वाचन अधिकारी से बात चीत करने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई भी अधिकारी नही मिला।जिसके चलते कांग्रेसियों के भीतर जमकर आक्रोश देखने को मिला और वह निर्वाचन स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गये।और जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।कांग्रेसियों का कहना था कि निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ताओं से मिलकर यह क्यों नही बताते कि लल्लू बघेल का फार्म किस आधार पर रिजेक्ट किया गया?
गोंडवाना की जीत में भाजपा की खुशी का राज क्या?
सिमरिया कांड के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने भाजपा के नेताओं को जमकर कोसा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी गोंडवाना के नेता कोस रहे थे लेकिन आज सिवनी का कुछ बदला हुआ नजारा दिखाई दिया। कल तक जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा के नेताओं को कोसा करती थी, आज वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा की बी टीम बनकर खुले रूप में सामने आई।
जिला पंचायत चुनाव में एक नजारा और देखने को मिला,जब ब्रजेश और लल्लू बघेल का फार्म रिजेक्ट हुआ और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मालती मुकेश डहेरिया निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई तो भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता अति उत्साह में आकर मालती मुकेश डहेरिया को बधाई देते हुए जय भाजपा-विजय भाजपा की संज्ञा देने लगे।
जबकि मालती मुकेश डहेरिया ने भाजपा से गद्दारी करते हुए गोंडवाना का दामन थाम लिया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता जिस तरह मालती मुकेश डहेरिया के निर्विरोध निर्वाचन की खबर से खुश नजर आ रहे थे, उससे तो यही लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी को जितना सदमा मालती मुकेश डहेरिया के भाजपा छोड़कर जाने से नहीं लगा उससे ज्यादा खुशी कांग्रेस के प्रत्याशी लल्लू बघेल के फार्म रिजेक्ट होने से हुई।
ब्रजेश लल्लू बघेल बने उपाध्यक्ष
कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी ब्रजेश लल्लू बघेल 14 वोटों से उपाध्यक्ष बनाए गए।
खबरें और भी हैं…