CM से मिलने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य: भोपाल में सीएम शिवराज से लिया आर्शीवाद

विदिशा2 घंटे पहले

जिला पंचायत के निर्वाचन के वाद जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी और उपाध्यक्ष दरयाव सिंह कुर्मी सहित भाजपा समर्पित सदस्यगण भोपाल सीएम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत कर उनका आभार माना। इस मौके पर सीएम ने कहा कि बासौदा को छोड़कर समुचे जिले में जनपदों और जिला पंचायत में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए है। इसके अलावा भोपाल सहित प्रदेश में भाजपा का शानदार और जानदार नेतृत्व उभर का सामने आया है।

उन्होंने विदिशा जिले में भाजपा के शानदार प्रर्दशन पर संगठन और जिले के वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी साथ ही उन्होने कहा की अगर भाजपा के सभी लोग एक साथ है तो उन्हे कोई नहीं हरा सकता। मप्र में डबल इंजिन की सरकार बन गई है अब गांव में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने सभी सदस्यों को एक जुटता के साथ विकास करने की नसीहत दी।

नव निर्वाचित सदस्यों का परिचय मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कराया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता मुकेश टंडन ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी ,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, विधायक हरि सप्रे विधायक लीना जैन, विधायक राजश्री सिंह , सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। बताया गया इस मौके पर नगर पालिका में चुनकर पहुंचे भाजपा के पार्षद भी मौजूद थे आगामी समय में नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!