जबलपुर20 मिनट पहले
मृत अवस्था में मवेशी
राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-रीवा में शुक्रवार की देर रात को एक तेज़ रफ्तार ट्रक नें सड़क पर बैठे बेजुबान गोवंश को रौंद दिया। घटना में तकरीबन छह से अधिक गौ-वंशों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ गौं-वंश घायल सड़क पर तड़पते रहें। स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। गढ़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों नें ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ह।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं नें जमकर हंगामा भी किया,मौके पर पहुंची पुलिस को भी हिंदू संगठनों का विरोध झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं, जिसका शिकार गोवंश बनते हैं। हिंदू संगठनों की मांग है की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के अलावा वाहन मालिकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
हिंदू संगठनों सहित स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मांग की है कि जब हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक चलते हैं तो आबादी क्षेत्र आने पर साईन बोर्ड लगाना चाहिए,जिसके चलते मूक जानवरों की मौत ना हो।
घटना के बाद मौके पर गढ़ा थाना पुलिस पहुँची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि एन.एच.ए.आई से बात कर कोशिश की जाएगी इस तरह की घटना अब न हों। पुलिस के इस आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन खत्म हुआ।
खबरें और भी हैं…