‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम: बिजली बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ मंचन

शहडोलएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

स्थानीय मानस भवन में शनिवार को बिजली महोत्सव अंतर्गत ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे और कलेक्टर वंदना वैद्य ने किया। इसके बाद बिजली की उपयोगिता, महत्व एवं बचाव के संबंध में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया।

इस दौरान जिले के सौभाग्य योजना के हितग्राही नारायण प्रसाद यादव, कमलेश चौधरी, राजा बंशकार और अखिलेश सिंह ने बिजली से लाभान्वित होकर अपने अनुभवों को साझा किया। विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि विज्ञान ने मनुष्य को अनेक वरदान स्वरूप अविष्कार दिए हैं, जिनमें से बिजली भी है।

बिजली बचाने को लेकर किया जागरुक

इसका आविष्कार करके वैज्ञानिकों ने हमें बहुत बड़ा उपहार दिया है। बिजली ऊर्जा का एक शक्तिशाली स्त्रोत होता है, जिसका प्रयोग अनेक कामों को करने के लिए किया जाता है। इसके उपयोगों को गिनना बहुत कठिन है। आज के समय में बिजली के बिना शहरी और ग्रामीण जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हमें बिजली की उपयोगिता को समझते हुए, बचाव के संबंध में भी ध्यान देना चाहिए।

नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। आज के समय में घरों में बिजली का प्रयोग और अधिक बढ़ गया है। अगर थोड़ी बहुत देर के लिए बिजली चली जाती है तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज के आधुनिक जीवन में बिजली मनुष्य के जीवन की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग डीएच चौकसे, कार्यपालक अभियंता आरसी पटेल, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्युत से लाभांवित हितग्राही उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक कुमार पांडेय ने किया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!