एक लाख से अधिक की शराब जब्त: बहोरीबंद क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, आबकारी एक्ट के तहत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Hindi NewsLocalMpKatniExcise Department Team Raided In Bahoriband Area, Case Registered Against Four Accused Under Excise Act

कटनी38 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आबकारी विभाग की टीम ने बहोरीबंद क्षेत्र में दबिश देते हुए 1 लाख रुपए से अधिक की महुआ लाहन और शराब जब्त की है। इस मामले में आबकारी विभाग ने चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र के कररिया, कैमोरी, रैपुराहार में अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम को वहां पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया।

कार्रवाई के दौरान आबकारी की टीम ने 35 लीटर हाथ भट्टी शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। जब्त की गई शराब और महुआ लाहन की कीमत लगभग 1 लाख 17 हजार 750 रुपए आंकी गई है। ममाले में चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आबकारी अधिकारी का कहना है कि गुजरात में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के आबकारी आयुक्त की ओर से शराब के अवैध निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद से जिले में लगातार आबकारी विभाग की टीम की ओर से कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!