कांग्रेस महामंत्री केशव बघेल पार्टी से निष्काषित!: वायरल हुआ निष्कासन लेटर, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के विरोध में काम करने का आरोप

Hindi NewsLocalMpGwaliorViral Expulsion Letter, Accused Of Working Against The Party In The Election Of District Panchayat President

ग्वालियरएक घंटा पहले

कॉपी लिंकयह लेटर कांग्रेस ग्वालियर महामंत्री केशव बघेल के संबंध में वायरल हुआ है - Dainik Bhaskar

यह लेटर कांग्रेस ग्वालियर महामंत्री केशव बघेल के संबंध में वायरल हुआ है

– कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण अशोक सिंह ने कहा चर्चा है अधिकारिक नहीं

ग्वालियर में जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार के विरोध में कार्य करने के आरोप में कांग्रेस के महामंत्री केशव बघेल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। केशव बघेल के निष्कासन का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब इस मामले में ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है,लेकिन अभी अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। पर उनके निष्कासन की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है।शनिवार रात को सोशल मीडिया पर ग्वालियर कांग्रेस के जिला महामंत्री केशव बघेल का निष्कासन लेटर चर्चा बना हुआ है। वायरल लेटर के मुताबिक कांग्रेस के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने जिला महामंत्री केशव बघेल को पार्टी के विरोध में काम करने पर 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है। केशव पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में हुए जिला पंचायत ग्वालियर के अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में कार्य किया। उनका यह आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए उनको निष्कासित किया जाता है। पर जब इस मामले में कांग्रेस के ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक िसंह से बात की तो उनका कहना है कि चर्चा है ऐसी, लेकिन अभी अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।भाजपा निर्विरोध जीती हैआपको बता दें कि एक दिन पहले ही ग्वालियर में जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव हुआ है। जिसमें भाजपा समर्थित दुर्गेश पत्नी डॉ. कुंअर सिंह जाटव निर्विरोध अध्यक्ष बनी हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थी। जबकि भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध जीतने के कारण कांग्रेस का कोई अध्यक्ष पद का दावेदार ही नहीं था। ऐसे में यह लेटर समझ से परे है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!