गौरव दिवस पर रविवार को दौडेगा छिंदवाड़ा: पुलिस लाइन से सुबह 5 बजे शुरू होगी मैराथन,भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, इमरजेंसी सेवाओं को छूट, जाने कैसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

Hindi NewsLocalMpChhindwaraMarathon Will Start From Police Line At 5 Am, Heavy Vehicles Will Be Banned, Emergency Services Will Be Exempted, How Will The Parking System Be

छिंदवाड़ा2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रविवार को छिंदवाड़ा में सुबह 5:00 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है जिसको लेकर पुलिस लाइन से सभी प्रतिभागी लगभग 5 किलोमीटर लंबी मैराथन का हिस्सा बनेंगे।

इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर जहां पूरी तैयारी कर ली गई है वहीं पुलिस प्रशासन ने भी विशेष रूप से रविवार के दिन एक नई ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है। जिसमें इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है।

कैसी रहेगी छिंदवाड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस लाइन से शुरू होगी मैराथन

मैराथन दौड़ का शुभारंभ पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से किया जाएगा जो जेल तिराहा,फव्वारा चौक – ई. एल. सी. तिराहा – अमित ठेंगे गेट – चंदनगांव – इमलीखेड़ा – लिंगा से पुनः इमलीखेड़ा – चंदनगांव- ई. एल. सी. – बडबन नगर निगम कार्यालय तिराहा कलेक्टर – बंगला तिराहा – प्रियदर्शनी पार्क तिराहा – सत्कार तिराहा – जेल तिराहा – पुलिस ग्राउण्ड पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।

शहर में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

प्रातः 04.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक शहर में भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतः निषेधित रहेगाइमरजेंसी सेवाओ जैसे – फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि वाहन इस व्यवस्था से मुक्त रहेंगे, आवश्यकता पड़ने पर यातायात मोबाइल के माध्यम से वाहनो को निकाला जायेगा।किसी भी इमरजेंसी की स्थिति मे एम्बुलेंस वाहनो को ग्रीन कारीडोर बनाकर मार्ग उपलब्ध कराया जावेगा, इस हेतु थाना यातायात के फोन नंबर 071622-44011 थाना प्रभारी यातायात 7049130204 पर पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा ।आवश्यक सेवाओ के अंतर्गत अनुमति प्राप्त वाहन अति आवश्यक परिस्थितियो मे आवागमन हेतु थाना यातायात से अनुमति प्राप्त कर परिवहन कर सकेंगे किंतु कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन कार्यक्रम स्थल की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यहां बनाई गई पार्किंग व्यवस्था

VIP वाहनों की पार्किंग पुलिस ग्राउंड मंच के पीछे की गई है जबकि आगन्तुकगण / प्रतिभागियो हेतु पार्किंगपुलिस ग्राउण्ड ( वास्केट वॉल ग्राउण्ड) में रहेगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!