Hindi NewsLocalMpKhargoneBig Brand Oil Was Being Made In The Village, 5 Quintals Of Fake Ghee And 1700 Liters Of Oil Were Seized
खरगोन35 मिनट पहले
खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल ने कार्रवाई की है। शिकायत के बाद कलेक्टर नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रैकी करवा रहे थे।
शनिवार सुबह 5 बजे दल भीकनगांव और बमनाला गांव में निसार खान के यहां पहुंचा। यहां नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। तेल के गोदाम से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के रैपर्स और पैकिंग करने वाली बोतल और केन के ढक्कन पाए गए। मौके से डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिस ब्रांड करके व्यापार किया जा रहा था।
बड़े-बड़े ब्रांड का तेल बनाया था गांव में
छापामार कार्रवाई में मिली सामग्री से पता चलता है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाए जाते हैं। सामग्री में करीब एक ट्रक विभिन्न आकर और रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स और पंपलेट मिले हैं। 500 केन पैक किए जा सकते हैं, इतने ढक्कर यहां मिले हैं। गोदाम में नकली घी या तेल बनाकर सिर्फ उस पर रैपर चिपकाया जाता था। यहां से कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा भी मिला है।
ब्रांडेड कंपनी का नकली माल यहां तैयार होता था।
नकली कारखाना पर तेल और घी तैयार होता था।
खबरें और भी हैं…