बैतूल पुलिस ने किया मार्च पास्ट: संवेदनशील इलाकों से निकला, मोबाइल की टॉर्च लेकर निकले पुलिसकर्मी; लोगों ने सराहा देखें वीडियो


Hindi NewsLocalMpBetulPolicemen Came Out From Sensitive Areas, Carrying Mobile Torches; People Appreciated Watch Video

बैतूल12 मिनट पहले

बैतूल पुलिस ने आज बैतूल शहर के प्रमुख इलाकों में पैदल मार्च पास्ट किया। पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में संवेदनशील इलाकों में मार्च पास्ट के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत पुलिस अधिकारी और सैकड़ों पुलिसकर्मी आज सड़कों पर उतरें।​​​​​​

बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के नेतृत्व में आज रक्षित केंद्र से पुलिस कर्मियों ने मार्च पास्ट निकाला। लगभग सात किमी तक किया गया, यह मार्च पास्ट कंट्रोल रूम से कोठी बाजार, थाना कोतवाली से कमानी गेट, कॉलेज चौक होता हुआ कांतिशीवा और फिर थाना गंज से कंट्रोल रूम पहुंचा। शाम से रात साढ़े आठ बजे तक चले इस मार्च पास्ट में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इसमें लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना इस मार्च पास्ट का प्रमुख उद्देश्य था। इस दौरान अंधेरे में पुलिस कर्मियों का एक साथ मोबाइल लाइट जलाकर चलने का वीडियो खूब सराहा जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!