यूपी का स्मैक सप्लायर पकड़ा…: मैनपुरी से स्मैक की वसूली और नए कस्टमर तलाशने आया था सप्लायर, पकड़ा गया तो बताया फर्जी नाम-पता


Hindi NewsLocalMpGwaliorThe Supplier Came To Mainpuri To Recover Smack And Find New Customers, If Caught, Told Fake Name address

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर में स्मैक की सप्लाई करने वाले मैनपुरी यूपी के स्मैक सप्लायर को जनकगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड से पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर शहर में अपना नया नेटवर्क और पुराने पैसे की वसूली करने आया था, क्योंकि कुछ समय से पुलिस ने इसके गुर्गों को पकड़कर इसका नेटवर्क तोड़ दिया था। इसकी पूरी जानकारी होते हुए भी पुलिस मैनपुरी में कार्रवाई नहीं कर पा रही थी कि क्योंकि NDPS ACT में दूसरे शहर और राज्य में जाकर कार्रवाई करना आसान नहीं होता है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में स्मैक की सप्लाई करने वाला मैनपुरी का स्मैक तस्कर विवेक राजपूत बस स्टैण्ड पर आया हुआ है। इसका पता चलते ही एसआई पप्पू यादव व थाने के बल को आरोपी को पकडऩे के लिए पहुंचाया पुलिस जब बस स्टैण्ड पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। तभी पुलिस को देखकर आरोपी एक खाली बस में जा छिपा, लेकिन पुलिस जवानों की नजर में आ गया। पुलिस ने जब उसे पकड़कर उससे पूछताछ की तो पहले उसने अपना नाम पता गलत बताया, लेकिन मुखबिर द्वारा पुष्टि करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने आए और पूछताछ की तो उसने अपना नाम गौरव राजपूत निवासी मैनपुरी बताया।

ध्वस्त स्मैक नेटवर्क को वापस जोड़ने आया था

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया तस्कर पूरे शहर में स्मैक की सप्लाई देता था और कुछ समय पूर्व पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उसका पूरा नेटवर्क तोड़ दिया था। उसके सहयोगी जेल पहुंचा दिए गए हैं। जिससे उसकी सप्लाई रूक गई थी और पैसा भी डूब गया है। टूटे नेटवर्क को खड़ा करने के लिए वह अपने नए सहयोगी बनाने आया था, जिससे वह स्मैक की खेप लाकर ग्वालियर में सप्लाई कर सके। साथ ही जो पैसा उसका फंसा हुआ है, उसकी वसूली कर सके ।

पुलिस का कहना

– आरोपी को पकड़ने वाले सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव का कहना है कि मैनपुरी से स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!