सतना शहर में बवाल: राजेन्द्र नगर में फौजी और उसके साथियों पर कातिलाना हमला,दर्जन भर युवकों ने दौड़ा कर मारा, भीड़ ने की गाड़ी – दुकान में तोड़फोड़

Hindi NewsLocalMpSatnaKiller Attack On Soldier And His Comrades In Rajendra Nagar, A Dozen Youths Ran And Killed, Mob Vandalized The Shop

सतना38 मिनट पहले

सतना शहर में चल रहे पुलिस के पैदल मार्च के बीच राजेन्द्र नगर में शनिवार की रात जमकर बवाल हुआ। दर्जन भर लोगों ने एक फौजी और उसके तीन अन्य साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।मारपीट की घटना के बाद यहां माहौल बिगड़ गया और भीड़ ने आक्रोशित हो कर हमलावरों में से एक की दुकान पर धावा बोल दिया। भीड़ के गुस्से ने हमलावरों को कार छोड़कर भागने के लिए मजबूर कर दिया। नाराज लोगों ने कार और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बिगड़ने की खबर मिलने पर भारी पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया।

राजेन्द्र नगर गली नंबर 1 के सामने चिकन और पशु पक्षी बेचने की दुकान चलाने वाले अनीस और सैफ ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर रवि सिंह,विक्रम सिंह,सूरज जैन और सूरज नागर पर जानलेवा हमला कर दिया। विक्रम फौजी है और मौहार गांव का रहने वाला है। हमलावरों ने पहले तो लात – घूंसों और लाठी डंडों से फौजी विक्रम वगैरह को पीटा और फिर सैफ की दुकान से रॉड, भाला जैसे घातक हथियार निकाल कर उनसे मारा और पत्थर भी मारे। इतना ही नही जब बचने के लिए विक्रम वगैरह भागे तो हमलावरों ने साईं मंदिर तक खदेड़ कर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान साईं मंदिर के बाहर फूल माला बेचने वाले माली ने बचाव की कोशिश की तो उसकी भी पिटाई कर दी गई।

बीच सड़क चल रही गुंडागर्दी पर लोगों की नजर पड़ी और हल्ला मचा तो वहां भीड़ लग गई। नाराज भीड़ ने माजरा समझा तो सैफ और अनीस की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हमलावरों को तलाशने लगे। यह देख कर हमलावर अपनी कार वहीं छोड़ कर भाग निकले। इधर भीड़ ने दुकान में रखे पशु पक्षी छोड़ और उड़ा दिए और तोड़फोड़ कर दुकान और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की खबर मिलने पर एसडीएम नीरज खरे,आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा,डीएसपी ख्याति मिश्रा,टीआई एसएम उपाध्याय, डीपी सिंह तथा अर्चना द्विवेदी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गई। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेर कर छावनी में तब्दील कर दिया।

चिकन लेने के दौरान हुआ था विवाद

-बताया जाता है कि विक्रम फौजी है और इनदिनों छुट्टी पर आया हुआ है। वह अपने साथी रवि सिंह तथा सूरज नागर के साथ अनीस की दुकान पर चिकन खरीदने गया था। वहां चिकन के वजन और पैसों को लेकर कहा सुनी हुई तो विक्रम वगैरह ने अनीस को मार दिया। यही से बात बिगड़ी और अनीस ने फोन कर अपने साथियों आर्यन,किस्सू,एहसान वगैरह दर्जन भर लोगों को बुला लिया। सैफ वहीं कुत्ते,तोते,और खरगोश वगैरह बेचता है लिहाजा वह भी अनीस के साथ हुए विवाद का बदला लेने आ गया। अनीस के साथ स्विफ्ट डिजायर कार नंबर MP 19 T 2638 से वहां पहुंचे और पहुंचते ही विक्रम,रवि ,सूरज पर टूट पड़े।

जिला अस्पताल में हालत गंभीर

फौजी विक्रम और उसके साथियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। रवि और सूरज को ज्यादा घातक चोट आई हैं। उधर मौके पर घंटो तैनात रही पुलिस ने हमलावरों की क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से टोचन करा कर कोतवाली भेज दिया है।

आए दिन होते हैं विवाद

-क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अनीस और सैफ की दुकान में दिन भर अवांछित लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। दिन भर लड़के जमा रहते हैं और हंगामा करते रहते हैं। इनकी दुकान पर आए दिन विवाद होते रहते हैं। सैफ ने दुकान के सामने अज्जू की बिल्डिंग में भी कमरा किराए पर ले रखा है। वहां भी दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।

नारेबाजी के साथ धरना,विहिप – बजरंगदल ने जताई सख्त नाराजगी

-राजेन्द्र नगर में दर्जन भर हमलावरों द्वारा फौजी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना की जानकारी मिलने पर विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वे नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। विहिप नेता राजबहादुर मिश्रा ने घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि बार बार मांग किए जाने के बावजूद मांस ,मछली की दुकाने बंद नही कराई जा रही हैं। नगर निगम के लोग इन्हें कमाई का जरिया बनाए हुए हैं। राजबहादुर ने कहा कि हमलावर समुदाय विशेष के थे। इस घटना पर कड़ी कार्रवाई कर दोषी तत्काल गिरफ्तार न हुए और मांस मछली की दुकानें बंद न कराई गई तो हमे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। समुदाय विशेष द्वारा अंजाम दी जाने वाली ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नही की जा सकती।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!