छतरपुर (मध्य प्रदेश)16 मिनट पहले
कॉपी लिंक
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशन में मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण करने का काम 1 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है। इस संबंध में जिला स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियों को अभियान की जानकारी देने के लिए आज 30 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में बैठक आयोजित की जानी है। इसके चलते जिला मुख्यालय के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है। ताकि अभियान की सुचारु और विस्तृत जानकारी दी जा सके।