झाबुआ3 मिनट पहले
कॉपी लिंक
लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने शासकीय स्कूल गढ़ी के बालक-बालिकाओं को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए हैं। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के सिग्नेचर प्रोजेक्ट रीडिंग एक्शन प्रोग्राम के तहत लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने जरुरतमंद स्कूली छात्र-छात्राओं को 1000 स्कूल बैग वितरण करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत शुक्रवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने गढ़ी स्कूल पहुंचकर 150 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क वाटरप्रूफ स्कूल बैग वितरित किए।
इस आयोजन में क्लब के अध्यक्ष लायन रविराज पुरोहित ने कहा कि यह हमारे लिए शानदार अनुभव है, हमें बच्चों की खुशी देखकर बहुत ही अच्छा लगा । लायंस क्लब हमेशा सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और हम लगातार इस दिशा में प्रयासरत रहेंगे।
बच्चों ने स्कूली बैग पाकर जाहिर की खुशी
इस मौके पर लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के सचिव लायन सुरेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष लायन प्रवीण पंवार, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश यादव, लायन नवीन वैरागी, लायन संजय कहार, लायन पवन गुप्ता, लायन राजेश सिंधराज, लायन धर्मेंद्र बैरागी, लायन वीरेंद्र भट्ट सहित गढ़ी स्कूल के शिक्षक देवेंद्र सिंह गौड़, हेमंत गुप्ता और भंडारी आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं…