बैतूल6 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पुलिस ग्राउंड के सामने स्थित नवनिर्मित आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन के लोकार्पण अवसर पर रविवार को समस्त आदिवासी समाज संगठन के द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद डीडी उईके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, ज्योति धुर्वे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम समाज के भगत-भूमिकाओं ने आदिवासी रीति रिवाज से प्रकृति शक्ति पड़ापेन की सुमरनी की। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर आदिवासी सामुदायिक मंगल का लोकार्पण किया। वहीं कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत और जनपद सदस्यों, सरपंचों का सम्मान किया गया। इस दौरान बासपानी समिति के मनीष परते ने पौधे भेंट कर उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि समाज का विकास कर शिखर पर ले जाना ही उनका उद्देश्य हैं। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए प्रथम किश्त 10 लाख, द्वितीय किश्त 10 लाख एवं नगद 1 लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने व्यक्तिगत रूप से आदिवासी समाज संगठन को 1 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 33 करोड़ से जनजातीय मंत्रालय के द्वारा बैतूल जिले में अस्पताल का कार्य निर्माणधीन हैं। अस्पताल का नाम आदिवासी समाज के सुझाव से आदिवासी महापुरुष के नाम से किये जाने की सहमति दी। बिरसा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पेंदाम के कहा कि बैतूल में आजादी के 72 साल बाद आदिवासी समाज को भव्य विशालकाय नया मंगल भवन मिला एवं समाज को नई दिशा देने के लिए हमारे महापुरुषों के विचारों पर चलना होगा। सभी को संगठित होकर समाज के हक अधिकार की लड़ाई लड़ना पड़ेगा।
समाज को दी भवन निर्माण संबंधित जानकारी
समारोह के दौरान समाजसेवी सरवन सिंह मरकाम ने आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन के निर्माण में सहयोग देने वालों की जानकारी समाज के सामने रखी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में 30 लाख रुपए जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए।
खबरें और भी हैं…