खेलते खेलते कुईया में डूबा बालक: घर के सामने खंडहर मकान की कुईया से मिला 3 साल के बच्चे का शव

मंदसौर16 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पिपलिया मंडी दुर्गा चौक में रहने वाले मुस्तफा खान के 3 वर्षीय बालक का शव मोहल्ले के खंडहर मकान में बनी कुईया में मिला। पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि नगर के दुर्गा चौक में रहने वाले मुस्तफा खां का 3 वर्षीय बालक फैजल उस्मान घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते-खेलते मोहल्ले के खंडहर मकान में बनी कुईया के निकट चला गया।

परिजनों की काफी तलाशी के बाद उसके साथ में खेल रहे बच्चे ने बताया कि वह कुईया में गिर गया है। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कुईया से बच्चे का शव बरामद कर लिया। मृतक बच्चे के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, देर शाम बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया, अचानक हुए हादसे के बाद मोहल्ले में मातम छा गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!