छतरपुर में DIG ASP ने निकाला पैदल मार्च: लोगों से बात कर जाना हाल, पानी बेचने वाले की बेटी से कहा खूब पढ़ो जो जरूरत हो हमसे कहो

छतरपुर (मध्य प्रदेश)9 मिनट पहले

छतरपुर रेंज DIG IPS विवेक राज कुकरेले और एएसपी विक्रम सिंह ने देर शाम शहर में पैदल मार्च कर लॉ इन ऑर्डर को देखते हुए लोगों का हाल जाना, राहगीरों, फुटपाथियों, से उनका हाल जाना उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही बस स्टैंड पर फुटपाथी दुकानदारों सहित यात्रियों से बात की और उन्हें कानून के बारे में बताया साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहयोगी है डरे नहीं। इस दौरान DIG ने बस स्टैंड पर पानी बेचने वाले की बेटी से कहा खूब पढ़ा करो जो जरूरत हो हमसे कहो।

DIG विवेक राज ने बताया कि पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा संपूर्ण प्रदेश में सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने, आम जनता से संबंध स्थापित करने पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर, प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित मैदानी अधिकारियों को आज शाम को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करने एवं जनता से संवाद स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जहां इसी तारतम्य में छतरपुर जिले में DIG , ASP, सिटी कोतवाली TI, अन्य पुलिस अधिकारियों पुलिस बल सहित भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया एवं आम जनता से चर्चा की गई।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!