जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता: सीहोर गर्ल्स ने रोमांचक मैच में सीहोर क्लब को 4-3 तीन से हराया

सीहोर30 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शहर सहित आस-पास के खिलाड़ियों को तराशने के लिए चर्च मैदान पर इन दिनों फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिला फुटबाल एसोसिएशन और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए पहले मैच में सीहोर गर्ल्स ने एक रोमांचक मैच में सीहोर क्लब को 4-3 से हराया। इधर एक अन्य मैच में सीहोर ग्रीन की टीम ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन को 4-1 के विशाल अंतर से मात दी।

रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने कांटे के मुकाबले में सीहोर क्लब को 4-3 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी ने दो गोल, आकृति-दिशा ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा सीहोर क्लब की ओर से यश, शमी और ऋषभ और एक-एक गोल किए। वहीं एक अन्य मुकाबले में सीहोर ग्रीन ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-1 से हराया। सीहोर ग्रीन की ओर से लवलेश और ऋषि ने दो-दो गोल किए थे। इधर सीहोर चिल्ड्रन की ओर से एक मात्र गोल मोहित ने किया। इस संबंध में जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि आगामी 12 अगस्त से प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 10 टीमों को शामिल किया गया था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!