डिंडौरी18 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पूरे प्रदेश में जहां बारिश ने कहर मचा रखा है। वहीं डिंडौरी जिले के तीन गांव ऐसे है जहां बारिश नहीं हो रही। किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। किसान बारिश के लिए तरह-तरह के टोटकों का सहारा ले रहे है। रविवार को किसानों ने बच्चों को बिना कपड़ों के गांव में घुमाया और बारिश बारिश की कामना की। किसानों का मानना है कि टोटका करने के बाद बारिश अच्छी होगी।
पड़ोसी गांवों में हो रही बारिश, तीन गांव के लोग परेशान
चांदरानी गांव के किसान रामू सिंह राजपूत, कामता सिंह, संजू ठाकुर ने बताया कि इस बार बारिश अच्छी नहीं हो रही है। लिहाजा खेत में धान का रोपा तक नहीं लगा पा रहे है, खेत सूख रहे है। चांदरानी के अलावा भाजी टोला मानिकपुर में बारिश नहीं हो रही है। जिससे सूखे के आसार होने लगे है। फसल खेत मे सूखने की कगार पर है।
बच्चों को बिना कपड़ों के गांव में घुमाया।
बारिश के लिए टोटके का सहारा
गांव में अच्छी बारिश के लिए चांदरानी गांव के किसानों ने बच्चों को बिना कपड़ों के मूसल कंधे पर रखवाकर गांव में घुमाया। छप्पर में चढ़कर बच्चों के ऊपर पानी डाल रहे है। इसके बाद पूरे गांव के लोगों ने चावल-दाल एकत्रित कर भोजन पकाया है और सामूहिक भोजन किया।
टोटके के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद
किसान संजू सिंह, राजेश सिंह, रतन सिंह सहित सभी किसानों को टोटका करने और सामूहिक भोज करने के बाद उम्मीद जागी है कि इंद्र देव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करेंगे। किसानों का कहना है कि बारिश के बाद हम अपने खेतों में जाकर धान की रोपाई कर सकेंगे।
खबरें और भी हैं…