नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चयन की तारीख घोषित: 7, 8 और 13 अगस्त को होगा सम्मेलन, पीठासीन और सहायक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी

Hindi NewsLocalMpVidishaConference Will Be Held On August 7, 8 And 13, Entrusted The Responsibility To The Presiding And Assistant Officers

विदिशा34 मिनट पहले

कॉपी लिंक

नगरपालिका परिषद प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाना है 8 अगस्त को विदिशा और बासौदा में सम्मेलन होगा वहीं लटेरी में 7 अगस्त को और सिरोंज नगरपालिका , कुरवाई नगर परिषद और शमशावाद नगर परिषद में 10 अगस्त को प्रथम सम्मेलन होगा। सम्मेलन में पीठासीन अधिकारियों और सहायक अधिकारियों को दायित्व दिए हैं।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर भार्गव के अनुसार नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 के साथ धारा 55 के साथ उप धारा 2 में प्रतत्व शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन एंव अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का इन तारीकों में कराए जाएंगें ।

विदिशा नगरपालिका का प्रथम सम्मेलन एसएटीआई कॉलेज के कैलाश सत्यार्थी हॉल में 8 अगस्त को होगा , जिसमें सहायक पीठासीन अधिकारी गोपाल वर्मा सहायक पीठासीन अधिकारी सुधीर कुशवाह मौजूद रहेगें ।गंज बासौदा नगरपालिका में प्रथम सम्मेलन नगरपालिका सभाकक्ष में 8 अगस्त को होगा , जिसमें सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार कमल मंडेलिया , सहायक पीठासीन अधिकारी सीएमओ निशंत सिंह मौजूद रहेगें।7 अगस्त को अनुविभागीय कार्यालय लटेरी में सम्मेलन होगा जिसमें तहसीलदार लटरी अजय शर्मा और नायाव तहसीलदार होगे।सिरोंज नगरपालिका में 10 अगस्त को सम्मेलन होगा। तहसीलदार अलका सिंह , अपर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ,10 अगस्त को कुरवाई के जनपद सभाकक्ष में सम्मेलन होगा। तहसीलदार यश वर्धन सिंह और नायाव तहसीलदार पारूल चौधरी रहेगी ।10 अगस्त को शा. कन्या शाला शमशावाद में होगा ,जिसमें तहसीलदार अनीता पटेल और नगरपलिका सीएमओ सलीम खान रहेगें ।खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!