धार25 मिनट पहले
कॉपी लिंक
घाटाबिल्लौद गांव स्थित सांवरिया नगर में दो घरों को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाश परिवार की मौजूदगी में घर के अंदर घुसे व चोरी करके फरार हो गए। सुबह परिवार के लोग उठे तो चोरी होने की जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कॉलोनी के घर के अंदर की ओर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश दिखाई दिए। इधर, घाटा बिल्लौद पुलिस मामले में ने प्रकरण दर्ज किया तथा कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सांवरिया नगर कॉलोनी में रघुनंदन अग्निहोत्री का घर है। बदमाश यहां पर घर की दीवार पर बनी खिड़की की ड्रील को निकालकर अंदर की ओर घुसे थे। बदमाश घर के बेडरूम में रखी अलमारी से एक सोने का हार, दो सोने की चैन, 70 नकद अंग्रेजों के जमाने के चांदी से बने विक्टोरिया के सिक्के, मंगलसूत्र, चांदी के विभिन्न आभूषण सहित नकदी करीब 39 हजार रुपए चोरी करके ले गए हैं।
परिवार के अनुसार बदमाश करीब 4 लाख रुपए के आभूषण लेकर गए है। इस कॉलोनी में रहने वाले हरेसिंह मुवेल के घर में भी बदमाश खिड़की के माध्यम से ही अंदर की ओर घुसे थे, बदमाश 15 हजार नकद सहित आभूषण लेकर गए है।
चौकी प्रभारी उनि प्रतीक शर्मा के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मामले में जांच शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा किया जाएगा, सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे बदमाशों की तलाश जारी है।
खबरें और भी हैं…