फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर आक्रोश: अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने ज्ञापन देकर दोषी अफसर पर धारक पर कार्रवाई की मांग की

Hindi NewsLocalMpDewasAll India Balai Federation Gave A Memorandum Demanding Action On The Holder Of The Guilty Officer

देवास44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जिले की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां नगर परिषद के व्यक्ति द्वारा अधिकारी से मिलीभगत करके फर्जी तरीके से जालसाजी करते हुए बलाई समाज का झूठा जाति प्रमाण पत्र बना लिया। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि देवनारायण शर्मा स्वयं ब्राह्मण समाज से हैं। शर्मा सहित पूरे परिवार का कुटुम्ब ब्राह्मण जाति से संबंध रखता है। जिसके समस्त दस्तावेज एवं साक्ष्य होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उक्त घटना से दलित समाज के हक और उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जिससे नाराज होकर बलाई समाज के लोगों ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना देकर उक्त मामले से अवगत कराया। श्री परमार तत्काल अपने साथियों व समाज जनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यालय में मौजूद अपर कलेक्टर आंदोलनकारियों से बात करने मौके पर आए और समाज को आश्वस्त किया कि इस मामले की सम्पूर्ण जांच कर निष्पक्ष तरीके से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आश्वासन के पश्चात समाजजनों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। तत्पश्चात देवास भाजपा कार्यालय पहुंचे व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक देवनारायण शर्मा के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा व जांच कर कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!